जीजा ने अपनी ही साली को 1 लाख रूपए में कर दिया सौदा, 6 महिने बाद पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर से किया बरामद
जबलपुर। माढ़ोताल से एक बेहद ही चैंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां जीजा ने अपनी ही नाबालिग साली का एक लाख रूपए में सौदा कर दिया था। 6 महीने पहले अगवा हुई नाबालिग लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है। इस मामले मे पुलिस ने नाबालिग के जीजा समेत दो लोग को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई 2020 को माढ़ोताल इलाके से नाबालिग का अपहरण हुआ था। काफी तलाश करने के बाद माढा़ेताल पुलिस ने राजस्थान से नाबालिग को छुड़ाया।
बता दें कि लड़की को उसके जीजा ने राजस्थान के धौलपुर ले जाकर 1 लाख रू में बेच दिया था। धौलपुर के रहने वाले दिनेश परमार को नाबालिग बेची गई थी। पुलिस ने जीजा और दिनेश परमार को गिरफ्तार कर लिया है।