BREAKING : सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज से गुंजी बाग बाजार, इलाके में लगी भीषण आग
कोलकाता। रिहायशी इलाके में भीषण आग लग ने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाग बाजार में झुग्गी-बस्ती में धमाकों की आवाज सुनी गई। बता देें कि इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। वहीं सेंट्रल एवेन्यू में ट्रैफिक को रोक दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाग बाजार महिला कॉलेज के पास शिरोड विद्याविनोद एवेन्यू की झुग्गी-बस्ती के कई मकान आग की चपेट में आ गए हैं और मौके पर दमकल वाहनों को भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी-बस्ती में धमाकों की आवाज सुनी गई। पुलिस को संदेह है कि आग के चलते घरों में रखे गैस सिलेंडरों में यह धमाके हुए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल कर्मी पूरी मशक्कत से आग बुझाने में जुटे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शाम के समय भीड़ होने के चलते इलाके में भारी यातायात जाम के हालात बन गए।