BIG BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 7 एडिश्नल और 2 डीएसपी इधर से उधर, आदेश जारी
रायपुर : पुलिस विभाग में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। इन अफसरों में 7 एडिश्नल और 2 डीएसपी शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक सीडी तिर्की को एडिश्नल एसपी मुंगेली से पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही पंकज कुमार शुक्ला को एडिश्नल एसपी कोरिया से एडिश्नल एसपी बीजापुर, अनिल सोनी को एडिश्नल एसपी कवर्धा से एडिश्नल एसपी जांजगीर बनाया गया है।
वहीं संजय कुमार महादेवा एडिश्नल एसपी जीपीएम से एडिश्नल एसपी मुंगेली, मधुलिका सिंह को एडिश्नल एसपी जांजगीर से एडिश्नल एसपी कोरिया बनाया गया है। इसके साथ ही राहुल देव शर्मा को सीएसपी कोरबा से डीएसपी रायपुर विधानसभा और योगेश कुमार साहू को डीएसपी पीएचक्यू से सीएसपी कोरबा बनाया गया है।