आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भोजन देने में जाहिर की असमर्थता, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव : जिले की छग जुझारु आंगनबाडी कार्यकर्ता एव सहायिकाओ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर आंगनबाडी मे पढने वाले बच्चो एव गर्भवती माताओ को पोषण आहार पका हुआ भोजन देने असमर्थता जाहिर की है। बीते कई महिनो से वैश्विक कोरोना संक्रमाण महामारी का दौर चल रहा है।
केन्द्र एव राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एव बचाव के लिए स्कूल से लेकर आंगन बाडी बंद है। ऐसे मे बच्चो एव गर्भवती माताओ को सुपोषण आहार सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। लेकिन, अब महिला एव बाल विकास व्दारा सितम्बर माह का आदेश का हवाला देकर पोषण आहार के रुप मे पका हुआ भोजन देने का आदेश जारी किया है। जिससे कोरोना संक्रमण के इस दौर मे बच्चो सहित गर्भवती माताओ मे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ।
इस पर आंगन बाडी कार्यकर्ता एव सहायिकाओ ने आंगनबाडी केन्द्रों मे पका हुआ भोजन देने मे असमर्थता जाहिर की है। कोरोना संक्रमण के इस दौर मे आंगन बाडी केन्द्रों मे पका हुआ भोजन वितरण से संक्रमण फैलने के खतरे से कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ मे संसय की स्थिती बनी हुई है ।