कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया सांसद कार्यालय का घेराव, ताली व थाली बजाकर किया प्रदर्शन
राजनांदगांव : कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने और राजनंदगांव सांसद के द्वारा किसानों के खिलाफ किए गए बयान बाजी के मामले को लेकर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद कार्यालय का घेराव करने निकले। इस दौरान शहर के गुरुद्वारा चौक के समीप पुलिस ने आंदोलनरत युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को रोका।
अपने आंदोलन के दौरान युवा कांग्रेस केपदाधिकारियों ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने दिल्ली की सीमा पर बैठे हुए हैं औरराजनांदगांव के सांसद किसानों को नक्सली व खालिस्तानी बता रहे हैं। जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान ताली और थाली बजाई। वहीं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा कांग्रेस किसानों के साथ है।