जनकपूर बिहान योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण ने दिया समूह की महिलाओं को स्वालंबन का नया मौका
कोरिया/सुरेश मिनोचा। विकाशखण्ड भरतपुर केराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सामुदायिक आधारित संवहनीय कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग भरतपुर के माध्यम से महिला स्व सहायता समूह के कोरिया महिला संकुल जनकपुर व लक्ष्य महिला संकुल संगठन माडीसरई में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिसमें महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मधुमक्खी पालन आजीविका से जुड़ने हेतु अपनी रुचि व्यक्त की। यह प्रशिक्षण रखा गया है जिसमें बिहान व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सम्मिलित होकर महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को मधुमक्खी पालन आजीविका से जुड़ने से होने वाले लाभ, मधुमक्खी पालन में रखने वाली सावधानियां एवं रखरखाव के तरीके की जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान भरतपुर से यंग प्रोफेशनल अमन श्रीवास्तव, उद्यानिकी विभाग से सहायक संचालक उद्यानिकी सतीश सिंह, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी अशोक कुमार परस्ते ,उद्यानिकी विस्तार अधिकारी मनोज कुमार धीरज व गोपाल प्रसाद कारे, एवं प्रकृति सेवा संस्था से राजीव अवस्थी सम्मिलित हुए।