लंबित मांगों को लेकर पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों ने अब शुरू की भूख हड़ताल
राजनांदगांव : जनपद कार्यालय के समीप हडताल मे बैठे ग्राम रोजगार सहायक और सचिव संघ अपने अनिश्चित कालीन धरने के दौरान मंगलवार को क्रमिक भूख हडताल कर अपने आन्दोलन को तेज कर दिया है। इस मौके पर रोजगार सहायक और संचिव संघ की पांच – पांच महिला सदस्यो ने भुख हडताल की शुरुआत की है ।भूख हडताल पर बैढी महिलाओ ने कहा है कि मांग पूरी न होने पर आन्दोलन को तेज करते हुए देह त्याग करने की बात कही है
बता दें कि राजनांदगांव जनपद कार्यालय के समीप 31 दिसम्बर से रोजगार सहायक और सचिव संघ विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किये हुए है ।और शासन प्रशासन को अपनी मांगो को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है । सचिव संघ के जिला अध्यक्ष रामदुलार साहू का कहना है कि सरकार हमारी मांगो पर सकारात्मक पहल नही कर रही है और टाल मटोल मे कर रही है ।
वही दूसरी ओर रोजगार सहायक और सचिव संघ के हडताल मे चले जाने से ग्राम पंचायतो के जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र पेंशन योजना सहित अन्य काम प्रभावित हो रहे है। वही मनरेगा के काम ठप्प पडे हुए है जिससे ग्रामीण रोजगार की तलाश मे अन्य प्रान्तो की ओर पलायन करने मे मजबूर है ।