बड़ी खबर : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का फेसबुक हैक, मिनिस्टर ने जनता को किया आगाह
रायपुर : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का उमेश का ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है. वह उमेश नंदकुमार पटेल के नाम से फेसबुक में पेज संचालित करते थे. उच्च शिक्षा मंत्री कार्यालय द्वारा एकाउंट हैक होने की सूचना प्रभारी साईबर सेल सिविल लाईन में दी गई है.
READ MORE : CRIME: 450 करोड़ की ठगी कर फरार हुआ बिल्डर, बैंकों से भी लिया अरबों का कर्ज
जानकारी के मुताबिक इसका पता आज सुबह चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है. मंत्री उमेश पटेल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए लिखा, सुप्रभात, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, पेज के माध्यम से यदि कोई आपसे बात करने या जुड़ने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें. साइबर सेल को इस बात की सूचना दे दी गई है, असुविधा के लिए खेद है.
READ MORE : BIG BREAKING : कृषि कानून पर सुप्रीम फैसला : मोदी सरकार को झटका, तीनों कानूनों के अमल पर लगी रोक, कमेटी भी गठित
सुप्रभात, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, पेज के माध्यम से यदि कोई आपसे बात करने या जुड़ने की कोशिश करता है तो उसे नजरअंदाज करें।
साइबर सेल को इस बात की सूचना दे दी गयी है, असुविधा के लिए खेद है।आपका
उमेश नंदकुमार पटेल pic.twitter.com/0HCgci3Q3y— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) January 12, 2021
READ MORE : RAIPUR BREAKING : CSP सिविल लाइन को फोन पर मिली धमकी, 24 घंटे के भीतर पूर्व एवं वर्तमान मुख्यमंत्री को जान से मारने का आया मैसेज
READ MORE : BIG BREAKING : राजधानी के माना इलाके में लाश मिलने से मचा हड़कंप, गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ था शव