RAIPUR BREAKING : CSP सिविल लाइन को फोन पर मिली धमकी, 24 घंटे के भीतर पूर्व एवं वर्तमान मुख्यमंत्री को जान से मारने का आया मैसेज
रायपुर, कुणाल राठी, 12 जनवरी 2020 । राजधानी रायपुर के सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 11 जनवरी को दोपहर करीब 3:30 बजे CSP सिविल लाइन नसर सिद्दीकी के सरकारी मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर से टेक्स्ट मैसेज आया।
मैसेज में 24 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जान से मारने की बात लिखी हुई थी। इस पूरे मामले की शिकायत CSP सिविल लाइन ने थाना में दर्ज कराई है।मामला सामने आने के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
READ MORE : CG BREAKING : 21 साल की लड़की के साथ चलती बस में रेप, पुणे से जा रही थी नागपुर
CSP ने बताया की उक्त आरोपी मोबाइल धारक का नंबर उनके मोबाइल पर सेव नही है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष झाबक (40) है जो लक्ष्मी नगर रायपुर का रहने वाला है। वह इससे पहले भी राष्ट्रपति और SC के चीफ जस्टिस को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 506,507 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
READ MORE : BIG BREAKING : राजधानी के माना इलाके में लाश मिलने से मचा हड़कंप, गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ था शव