अवैध प्लाटिंग पर निगम का शिकंजा, ढाई एकड़ निजी भूमि पर अभियान चलाकर की कार्रवाई, एफआईआर करवाने की तैयारी
रायपुर। रायपुर नगर निगम अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। गोंदवारा में लगभग ढाई एकड़ निजी भूमि में अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। साथ ही भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही अधिवक्तागणों के पैनल के माध्यम से नामजद एफआईआर करवाने की तैयारी है। बता दें कि अवैध प्लाटिंग को लेकर महापौर एजाज ढेबर व आयुक्त सौरभ कुमार ने सख्त निर्देश दिए थे।
इस पर नगर निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग की टीम ने यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले गोंदवारा में लवकुश परिसर के समीप, अनुग्रह रेसीडेंसी के पीछे, गोंदवारा रेलवे क्रासिंग के समीप विभिन्न 3 स्थानों में लगभग ढाई एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई।
इस संबंध में जोन 1 कमिश्नर नेतराम चंद्राकर ने बताया कि शिकायत सही मिलने पर 3 स्थानों में गोंदवारा में लगभग ढाई एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने अज्ञात अवैध प्लाटिंग कर्ता द्वारा वहां बनायी गयी मुरम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटने एवं आवागमन को बाधित करने का कार्य किया गया।