युवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, सरपंच देवाराम कंवर ने किया रक्तदान
मगरलोड़ : राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मगरलोड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता शामिल हुए। इस मौके पर ग्राम पंचायत कपालफोडी के सरपंच देवाराम कंवर ने रक्तदान किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
रक्तदान करने के बाद देवाराम कंवर ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। यदि हमारे शरीर का लहू किसी जरूरत मंद लोगों की जीवन बचाता है तो यह सौभाग्य होता है। उन्होंने कहा कि युवा दिवस के मौके पर रक्तदान करने का अवसर मिला है, यह हमारा सौभाग्य है। स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर हम सबको ऐसे ही आगे आना चाहिए। बता दे कि सरपंच देवाराम कंवर मगरलोड विकास खण्ड के सबसे कम उम्र की सरपंच है जो इस तरह कई जनकल्याण कार्यो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।