सीमा विवाद के बीच आर्मी चीफ का बड़ा बयान, कहा- हम अपने मोर्चे पर डटे रहेंगे चाहे सर्दी हो या गर्मी
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच बीते कई महीनों से सीमा को विवाद जारी है। इसी बीच अब आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा बयान दिया है। आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि भारत की सेना केवल पूर्वी लद्दाख ही नहीं, बल्कि पूरी LAC पर निगरानी कर रही है। सेना एलएसी पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
READ MORE : बड़ी खबर : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का फेसबुक हैक, मिनिस्टर ने जनता को किया आगाह
उन्होंने कहा कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान पहले वाली हरकतें कर रहा है, लेकिन हमने साफ-साफ कहा है कि यह हम बर्दाश्त नही करेंगे। उत्तरी सीमा पर हम अलर्ट हैं, और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. आठ राउंड की बातचीत हो चुकी है, और अब नौवें राउंड की होगी। मामला बातचीत से हल होगा, लेकिन हम किसी भी हालत के लिए तैयार हैं। उत्तरी सीमा और COVID-19 के चलते यह पूरा साल चुनौतियों से भरा रहा है. हमने दोनों का सामना किया, कम नोटिस पर सेना को ज़रूरत के मुताबिक तैनात किया, और सभी राज्यों और लोगों की मदद की।
जनरल मनोज नरवणे ने बताया कि लद्दाख में टकराव के मोर्चों पर स्थिति नहीं बदली है. उन्होंने कुछ सैनिक पिछले इलाकों से सैनिकों को कुछ कम किया है. सरकार का निर्देश साफ है। हम अपने मोर्चे पर डटे रहेंगे चाहे सर्दी हो या गर्मी हो। बातचीत के जरिए समाधान निकले इसका प्रयास होगा, लेकिन समाधान पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर ही होगा। ’’
जनरल नरवणे ने आगे कहा, ‘’चीन के मूवमेंट को हम लगातार मोनिटरिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें फर्स्ट मूवर एडवांटेज था। पहले आने वाले को यह फायदा हमेशा होता है. स्वास्थ्य ज़रूरतों के मद्देनज़र स्थानीय कमांडरों को भी ज़रूरी अधिकार दिए गए हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर ज़रूरी फैसले ले सकें और हम अपनी सैन्य तैयारियों को चुस्त और मुस्तैद रख सकें।
हमारा वार सटीक होगा- पाकिस्तान पर बोले जनरल नरवणे
पाकिस्तान को लेकर जनरल नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी सरकारी नीति के तौर पर इस्तेमाल करता आ रहा है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम पलटवार का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, जिसका स्थान और समय हम तय करेंगे। साथ ही हमारा वार सटीक होगा।’’ उन्होंने कहा कि ‘’हम अपनी तरफ से किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। हमने सैनिकों के लिए सर्दी से बचाव और ज़रूरत के बेहतर उपकरण मुहैया कराए हैं. हमारे जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है। किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।’’