देखें VIDEO : BEACH पर अदा शर्मा ने ढाया कहर, साड़ी पहनकर किया होश उड़ाने वाला स्टंट
नई दिल्ली : अदा शर्मा का बीच किनारे साड़ी पहनकर स्टंट करने करते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ प्रशंसकों द्वारा भी खूब पसंद भी किया जा रहा है। ऐक्ट्रेस अदा शर्मा ने डेब्यू फिल्म से इंडस्ट्री में खास जगह बना ली है। ‘1920’ में उन्होंने काफी कन्विंसिंग ऐक्टिंग की थी और लोगों को डराने में कामयाब रहीं। अब उनका एक वीडियो काफी चर्चा में है। अदा ने समुद्र के किनारे कार्टवील किए हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस दौरान उन्होंने साड़ी पहन रखी है।
अदा का ये वीडियो जमकर हो रहा वायरल
अदा शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वह समुद्र के किनारे बिंदास कार्टवील करती दिखाई दे रही हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।
READ MORE : अमीरों की सूची में फिर उथल-पुथल, 4 दिन में ही पीछे छुट गए एलन मस्क… अब ये शख्स बने दुनिया के सबसे रईस
#MondayMotivation
No need to be a BEACH 🙃 Did you SEA what I did there?WATER you thinking? WHALE done bol do 🤣 #100YearsOfAdahSharma #1920to2020 pic.twitter.com/aIwD5Oxi3w— Adah Sharma (@adah_sharma) January 11, 2021
READ MORE : Good News : पूजा-पाठ के बाद सीरम इंस्टीट्यूट से ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप निकली, इन 13 शहरों में पहुंचेंगे वैक्सीन के 478 बॉक्स
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं अदा शर्मा
अदा शर्मा ने फिल्म ‘1920’ से डेब्यू किया था। इसके बाद ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं। हालांकि पहली फिल्म से ही उन्होंने लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना ली थी। वह फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में भी नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने साउथ की ओर रुख कर लिया। 2017 में वह ‘कमांडो 2’ और 2019 में ‘कमांडो 3’ में भी नजर आई थीं।
READ MORE : IND vs AUS : टीम इंडिया की लिए बहुत बुरी खबर, एक और स्टार गेंदबाज ब्रिसबेन टेस्ट से आउट