आम आदमी पार्टी ने सांसद संतोष पांडे का पुतला फूंका, किसान आंदोलन को लेकर दिए थे विवादित बयान
राजनांदगांव : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय के सामने सांसद संतोष पांडे का पुतला दहन किया। बता दें कि बीते दिनों सांसद संतोष पांडे किसान आंदोलन को लेकर बयान दिए थे। जिसमें उन्होंने आंदोलन में अर्बन नक्सलियों के शामिल होने सहित आंदोलन कारियों को खालिस्तानी बताया था।
जिसके बाद सांसद का जिले भर में विरोध हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने भी सांसद के इस बयान का विरोध करते हुए सांसद कार्यालय के सामने पुतला दहन किया। इस दौरान आमआदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा ने कहा कि सांसद संतोष पांडे का इस तरह का बयान जिले के लिए दुर्भाग्य की बात है, उन्होंने कहा कि अपने इस बयान के लिए सांसद को सार्वजनिक स्थल पर माफी मांगने होगी, नहीं तो आम आदमी पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सांसद कार्यालय के सामने पुतला दहन के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही। इस दौरान प्रदर्शनकारी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सांसद का पुतला जलाने से रोका लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सांसद का पुतला जलाने में सफल हो गए।