मैग्नेटो मॉल में दिखी बस्तर की अद्भुत कला, डॉ. ध्रुव तिवारी के प्रयासों को लोगो ने सराहा
रायपुर : राजधानी के मैग्नेटो मॉल में फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन कार्यक्रम में प्रसिद्ध चित्रकार डॉ ध्रुव तिवारी ने अपने पेंटिंग को प्रदर्शित किया। उन्होंने बस्तर के सुदूर अंचलों के आदिवासी संस्कृति को अपने चित्रकारी के माध्यम से पिरोकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। वहीं मैग्नेटो मॉल में घूमने वाले लोगों ने इन तस्वीरों को देखकर काफी प्रभावित हुए। इसके साथ ही लोगों ने डॉ ध्रुव तिवारी के प्रयासों की सराहना की।
फोटो एग्जीबिशन को लेकर डॉ ध्रुव तिवारी ने बताया कि उन्होंने बस्तर को लोगों के बीच रहकर अध्यन किया है।इस दौरान बस्तर के आदिवासियों के रहन-सहन एवं उनकी संस्कृतियों के बारे में करीब से जानने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि प्रवास के यह देखने को मिला कि बस्तर की संस्कृति को देश दुनिया में ले जाने की जरूरत है। यहाँ की संस्कृति केवल बस्तर तक ही सीमित हो गई है। उन्होंने कहा कि बस्तर आर्ट अपने आप में ही एक अद्भुत कला है।
बस्तर अपनी परम्परागत कला-कौशल के लिए प्रसिद्ध है। बस्तर के निवासी अपनी इस दुर्लभ कला को पीढ़ी दर पीढ़ी संरक्षित करते आ रहे है, परन्तु प्रचार के आभाव में यह केवल उनके कुटीरों से साप्ताहिक हाट-बाजारों तक ही सीमित है। इन्ही बातों से प्रेरणा लेकर डॉ ध्रुव तिवारी बस्तर की संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए चित्रों का प्रयोग कर रहे है।