‘आरंभ एक प्रयास’ संस्था की सकरात्मक पहल, सस्ती दर पर दे रही है सेनेटरी पैड, मुख्य जगहों पर लगाई सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन
राजनांदगांव : महिलाएं अनिमित महावारी की समस्या से जूझती रहती है ऐसे मे संस्था आरंभ एक प्रयास ने ऐसी महिलाओ को समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल शुरु की है। सस्ती दर मे सेनेटरी पैड मुहैय्या कराने के उद्देश्य से शहर के नगर निगम परिसर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन के महिला शौचालय के समीप सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई है।
रेलवे स्टेशन के सेकेण्ड क्लास वेटिग रुम मे महिला शौचालय के समीप सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन का लोकापर्ण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ कर्मिशियल इंस्पेक्टर डोगरगढ प्रमोद याद और राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के सीनियर टी सी रेखा पदम ने फीता काट कर किया। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे केअधिकारीयो प्रमोद यादव ने बताया कि वेंडिंग मशीन लगने से महिला रेलयात्रीयो को महवारी के समय निश्चित रुप से फायदा मिलेगा ।
बता दें कि शहर की बेटी बहुए ने एक संस्था आरंभ एक प्रयास बना कर ग्रामीण और शहरी महिलाओ की स्वास्थ सहित अन्य बातो को ध्यान मे रखते हुए उनके बेहतरी के काम करना शुरु किया है और 50 सदस्यो की टीम बनाई है । आरभ एक प्रयास संस्था की महिलाए अपने खर्च मे से कुछ पैसे बचाकर महिलाओ के उत्थान के लिए लगातार प्रयास रत है और विभिन्न आयोजन कर महिलाओ के हित मे लगातार काम कर रही है । इसी कडी मे आरंभ संस्था ने रेलवे स्टेशन के सेकेण्ड क्लास वेटिग रुम के महिला शौचालय के समीप सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई है और मशीन ऑपरेट करने का डेमो भी दिया है संस्था के सदस्यो ने बताया कि वेल्डिंग मशीन में 5 रु का सिक्का डालकर कोई भी महिला एक सेनेटरी पैड खरीद सकती है।