RAIPUR BREAKING: राजधानी में व्यापारी से 13 लाख की धोखाधड़ी,आरोपी नाम बदल माल खरीद नहीं करता था भुगतान, देश के कई हिस्सों में ठगी करने की आशंका
रायपुर,कुणाल राठी,11 जनवरी 2020 : राजधानी रायपुर में एक बार फिर व्यापारी से लाखों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। इस बार आरोपी ने ना केवल एज अपराध किया है या पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया है बल्कि आरोपी आदतन अपराधी है और बालोद पुलिस ने उसे एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में पिछले हफ्ते ही गिरफ़्तार कर जेल भेजा है।
मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल गंगा मिडास स्थित विनायक ट्रेडिंग कंपनी के संचालक व्यापारी गोपाल कृष्ण पंडित का है जो महुआ,इमली आदि का व्यापार करतर है। गोपाल का परिचय रांची, झारखंड निवासी ब्रिज किशोर जयसवाल से है जो गोपाल का माल बिक्री करवाने का कार्य वर्षो से करता आ रहा है।
READ MORE : BIG BREAKING : सड़क हादसे में घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, पत्नी की दर्दनाक मौत
घटना 2 दिसंबर 2020 की है जब ब्रिज किशोर के कहने पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक पदम साबू से गोपाल ने फोन पर सौदा तय कर 55 टन महुआ कीमती 13,44,000 रुपए ट्रक से झारखंड भेजवा दिया था। जब दिसंबर माह के आखरी तक माल का पैसा प्राप्त नहीं हुआ तो गोपाल ने ब्रिज किशोर से संपर्क किया जिसने आरोपी गौरव अग्रवाल द्वारा पदम साबू बनकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देना बताया। उक्त सूचना मिलते ही गोपाल पुलिस के पास पहुँचा जहाँ पुलिस ने आरोपी गौरव अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया।
गोपाल ने पुलिस को बताया कि आरोपी गौरव ने गुंडरदेही में भी व्यापारी से यूरिया की खरीदी कर माल का भुगतान नही कर धोखाधडी की एक घटना को अंजाम दिया है जिसमे पिछले ही हफ्ते बालोद पुलिस ने उसे व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गोपाल ने बताया कि आरोपी गौरव कारोबारियों से माल खरीदने के बाद भुगतान नही करता था व देश के कई राज्यो के कारोबारियों से ठगी की आशंका जताई जा रही है।