करंजी स्कूल में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने सफलता, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सूरजपुर : जिले करंजी स्कूल में हुई चोरी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 8 सेट कम्प्यूटर, 8 यूपीएस, 2 प्रिन्टर व 1 बड़ा सीपीयू बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी सिलफिली बाजार में चोरी के कंप्यूटर को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से दोनों की सुचना मिली। सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी दीपक पासवान पुलिस टीम के साथ सिलफिली बाजार पहुंचे। पुलिस टीम ने इमरान कुरैशी व रवि राजवाड़े को घेराबंदी कर पकड़ा। जिनसे कम्प्यूटर के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। पुलिस के पूछताछ पर इमरान कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार 9 जनवरी की रात्रि में रवि के साथ मिलकर हायर सेकेण्डरी स्कूल करंजी से कम्प्यूटर, प्रिन्टर, यूपीएस चोरी किए थे।
इमरान कुरैशी की निशानदेही पर पुलिस ने डेल कंपनी का 6 नग कम्प्यूटर सेट, 2 नग प्रिन्टर, 1 नग वाईफाई, 6 नग यूपीएस, 1 नग बड़ा सीपीयू व केबल (कुल 8 सेट कम्प्यूटर) कीमत 3 लाख 61 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी इमरान कुरैशी पिता स्माईल कुरैशी उम्र 20 वर्ष व रवि राजवाड़े पिता विजय राजवा़ड़े उम्र 19 वर्ष ग्राम करंजी, थाना विश्रामपुर के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 1/2020 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 सेट कम्प्यूटर (मानिटर, सीपीयू, यूपीएस, की-बोर्ड, माउस, केबल) बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि इमरान कुरैशी करंजी में बाल काटने का काम करता है ज्यादा पैसों की लालच में करंजी स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करने की योजना बनाई और रवि के साथ मिलकर शुक्रवार की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया।