चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा : जिले के किरंदुल में हुए चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के रकम व जेवरात बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजेन्द्र कुमार सिद्ध निवासी- किरन्दुल गांधीनगर थाना किरन्दुल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर से दिनांक 27.11.2020 से 07.01.2021 के मध्य उसके बंद घर का ताला, बिना तोड़े, घर अन्दर घुसकर घर के कीमती गहने में अज्ञात चोरो में हाथ साफ कर लिया था। जिसमें 03 सोने के सिक्के, 01 जोड़ी सोने के कंगन, 01 जोड़ी कान के टाप्स शामिल थे।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने थाना प्रभारी किरन्दुल को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया जिसके पालन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवांश सिंह राठीर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी.के.बरवा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक समीर डुंगडुंग, एवं प्रधान आरक्षक गंगाराम सोरी एवं आरक्षक धनंजय गंजीर की टीम ने महज 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी प्रार्थी का ड्रायवर सावन कुमार घसिया को दबोचने में सफलता पाई एवं आरोपी के निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी राजु गोयल निवासी किरन्दुल को मामले में संलिपत्ता के आधार पर गिरफ्तार किया