अवैध गांजे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जगदलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना में पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये का गांजा समेत एक बाइक भी बरामद किया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक लाल रंग की बाइक में सवार संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, एएसपी ओपी शर्मा तथा सीएसपी हेमसागर सिदार के दिशा – निर्देश और मार्दर्शन में पुलिस की एक टीम को आसना के पास रवाना किया गया।
इसके बाद पुलिस ने मुख्यमार्ग में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रही एक बाइक सीजी 04 सिटी 7383 को रोका। पुलिस ने बाइक में सवार दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे सफेद रंग के बोरे की तलाशी ली।
जिसमें से पुलिस ने 21 किलो से अधिक गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ही दोनों आरोपियों शरद कुमार सोनी (19) निवासी रायपुर और आनन्द कुमार (19) निवासी इलाहाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक जप्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।