RAIPUR : एक निजी चैनल के संवाददाताओं के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज बना धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज, चेक में छेड़खानी कर ऐंठे 10 लाख
रायपुर,कुणाल राठी,11 जनवरी 2020। राजधानी रायपुर में एक निजी चैनल के संवाददाताओं के खिलाफ कूटरचित चेक तैयार कर 10 लाख रुपये ऐंठ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
मामला आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम लखौली का है जहां पूर्व सरपंच सोमलाल ओगरे ने थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक निजी चैनल के संवाददाता पुष्पेंद्र सिंह व कैलाश सिंह ने ग्राम पंचायत के विकास एवं अन्य कार्यो के प्रकाशन के के लिए दिए गए चेक में कांट-छांट करते हुए कुल 10,09,537 रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
READ MORE: Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन घर से हुईं बाहर, तो फूट-फूटकर रोने लगे सलमान खान, देखें Video
पूर्व सरपंच शिकायतकर्ता सोमलाल ने पुलिस को बताया कि चेक में लिखी गयी राशि 4994 को 304994, 1123 को 201123 व 1178 को 201178 फ़र्ज़ी तरीके से कर पैसों का आहरण किया गया।
READ MORE: VIDEO: Air India की महिला पायलटों ने रचा इतिहास, ऐसे माप दी 16000 KM की दूरी
शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक निजी चैनल का बिल स्लिप, बैंक स्टेटमेंट सहित अनेक सबूत दिए है जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420,467,468,471,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।