EXCLUSIVE: साइकिल से 12 हजार किलोमीटर लांघकर उमा पहुंचे रायपुर, माउंट एवरेस्ट फतह का लक्ष्य
रायपुर/रोहित बर्मन/ नितिन नामदेव। देश को क्लीन और ग्रीन रखने की जिम्मेदारी और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाला 26 वर्षीय उमा सिंह आज लखनऊ से 7 हजार किलोमीटर चलकर भारत भ्रमण करते हुए रायपुर पहुंचे. भारत भ्रमण करते हुए उमा 12000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय करेंगे.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पिछले 42 दिनों से लगातार 7000 किलोमीटर का सफर तय कर क्लीन इंडिया एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर उमा आज राजधानी रायपुर पहुंचा. जहां टीसीपी24 से बात करते हुए उमा सिंह ने अपने इस सफर का उद्देश्य हमसे साझा किया.
उमा ने क्लीन और ग्रीन इंडिया और महिला सशक्तिकरण के संदेश को लेकर बताया कि उनकी मां उनके गांव में एकमात्र पढ़ी लिखी महिला है जो घर के साथ-साथ बाकी कामों को आसानी से कर लेती है और लोगों को भी शिक्षा देने का काम करती है.इसी बात से सीख लेकर उमा देश में महिला सशक्तिकरण का एक संदेश लेकर साइकिल यात्रा कर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है.
उमा आगे चलकर माउंटेन पर्वत की चढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कोरोना काल के वक्त में अभी माउंटेन का सफर प्रतिबंधित है. लेकिन खुद को मजबूत करने एवं समाज को नया संदेश देने के लिए उमा ने पहली बार साइकिल की यात्रा शुरू की है.
उमा ने बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरला, गोवा, मुंबई होते हुए आज छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची है और आगे यह यात्रा उड़ीसा से होते हुए वापस अपने मुख्य बिंदु पर पहुंचकर समाप्त होगी.
READ MORE: India vs Australia: भारत के चोटिल खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर फेरा पानी, सिडनी टेस्ट हुआ ड्रॉ
इस 12000 किलोमीटर की साईकिल यात्रा समाप्त होने के बाद उमा यूं ही नहीं रुकेंगे उन्होंने बताया कि उनका सपना माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों पर जीरो आॅफ सीजन क्षेत्र में पहुंचकर हिंदुस्तान का तिरंगा लहराना है. और आगे भी लगातार देश का नाम शिखर की ऊंचाइयों में किस तरह ले जाया जाए उसके लिए हर एक कठिन परिश्रम को लांघ कर आगे बढ़ना है.
READ MORE:फ्रॉड का खतरा: SBI का ग्राहकों को अलर्ट, ATM इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये 9 बातें