अवैध धान पर जिला प्रशासन सख्त, बलौदा, मेदनीपुर, मुनगासेर, धनसुली में की गई जब्ती की कार्रवाई
एस आर साहू, महासमुन्द : कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 06 प्रकरणो पर 245 बोरा धान अर्थात् (98 क्विंटल) धान जप्त किए गए। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम बलौदा निवासी ललित अग्रवाल से 21 बोरी धान, बसना तहसील के ग्राम मेदनीपुर निवासी पंचानन से 33 बोरी धान,पिथौरा तहसील के ग्राम ढोढरकसा निवासी दीपक साहू से 25 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम मुनगाशेर निवासी गुनाराम सबर से 106 बोरी धान तथा इसी प्रकार महासमुन्द तहसील के ग्राम धनसुली निवासी पवन चन्द्राकर एवं महेश यादव से क्रमशः 30 एवं 30 बोरी धान जप्त कर उचित कार्यवाही किया गया।