CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रिकवरी रेट ने पकड़ी रफ्तार, आज 853 संक्रमितों की पुष्टि, 1131 स्वस्थ्य होकर लौटे घर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है। आए दिन यहां मरीजों की संख्या कम होते नजर आ रही है। वहीं मौतों के आंकड़ा में गिरावट हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 853 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 1131 स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। वहीं आज 13 मरीजों की मौत हुई है।
बता दे कि प्रदेश में अब तक 290084 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 278029 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। वहीं अब तक 3505 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 550 हो गई है।
आज 853 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,131 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/nQcf7fNPQX
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 11, 2021
आज मिले मरीजो में से रायपुर से सर्वाधिक 133 मरीज, दुर्ग से 99, राजनांदगांव से 65, बालोद से 45, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से 11, धमतरी से 25, बलौदा बाजार से 37, महासमुंद से 37, गरियाबंद से 11, बिलासपुर से 93, रायगढ़ से 62, कोरबा से 34, जांजगीर-चांपा से 35, मुंगेली से 9, जीपीएम से 4, सरगुजा से 23, कोरिया से 8, सूरजपुर से 14, बलरामपुर से 19, जशपुर से 44, बस्तर से 4, कोंडागांव से 8, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 2, कांकेर से 15, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 1, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल है।