बड़ी खबर : बिहान योजना के अधिकारियों की दादागिरी, मांग रहे है मुनाफे का आधा हिस्सा
उमेश तिवारी, सोनहत : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक तौर से सशक्त बनाने के लिए बिहान योजना लेकर आई है इसके सफल संचालन औऱ महिलाओ को स्वरोजगार के प्रति जगरूप करने जिमेदारो की भी पदस्थापना कर दायित्व सौंपा गया है । अब ये जिम्मेदार किस तरह अपनी भूमिका निभा रहे है। ये सोनहत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सलगवा कला के वैष्णो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बयां किया ।
पीआरपी के पद पर पदस्थ दीपिका पटेल के द्वारा सैलरी निकालने व समूह द्वारा किए जा रहे काम मे बचे मुनाफे में आधा हिस्सा मांगा जा रहा है। अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए समूह की महिलाओं ने यह भी बताया कि सैलरी निकलवाने के नाम पर भी डरा धमका कर वसूली करती है। नही देने पर काम से निकाल देने की बात कही जाती है। समूह की महिलाओं का कहना है कि दीपिका पटेल शासन से मिले काम मे अपना धौस दिखा कर इनकम में हुए मुनाफे में आधा हिस्सा मांगा रही है।
महिलाओं ने इस बात से आहत होकर समूह की महिलाएं कोरिया कलेक्टर से लिखित में शिकायत भी की है। लेकिन हल नही निकला है। समूह की अन्य सदस्यों ने भी बताया की दिन व दिन पीआरपी का धौस बढ़ता जा रहा है । हिस्सा नही देने पर काम दूसरे समूह को देने की धमकी दी जाती है । साथ ही जातिगत गाली गलौज भी की जाती है। जिम्मेदार की इस हरकत में समूह की महिलाओं को कहीं ना कहीं असमंजस में डाल दिया है।