बड़ी खबर: 17 लाख की ट्रक व लोड सरिया चोरी,पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी
रायपुर,कुणाल राठी,11 जनवरी 2020। राजधानी रायपुर में एक बार फिर माल से भरी ट्रक चोरी करने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
READ MORE: BREAKING: राजधानी में देर रात गर्लफ्रेंड को लेकर पुरानी रंजिश के चलते युवक को चाकू मार आरोपी फरार
बता दे कि आमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबंध पर स्थित बालाजी स्ट्रकचर इंडिया लिमिटेड में कबीरनगर KBT 222 के समर बहादुर ने दिनांक 8 जनवरी की देर रात 11:30 बजे अपनी ट्रक क्र.CG 04 JC 0399 खड़ी की थी जिसके बाद अगले दिन 9 जनवरी को सुबह 8 बजे पहुँचने पर ट्रक उक्त स्थल से गायब था।
READ MORE: RAIPUR BREAKING: महिला IAS के पुत्र ने युवती व नाबालिक से की मारपीट,पुलिस ने दर्ज की FIR
समर ने खुद ट्रक की तलाश शुरू की परंतु उसके कुछ हाथ नहीं लगा। समर ने पुलिस को बताया कि ट्रक में तकरीबन 25 टन सरिया लोड था । पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की है। प्रथम जांच में घटना के आस-पास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरो के फुटेज भी खंगाले जा रहे है।