जब एक लड़की ने साड़ी पहनकर चलती गाड़ी पर दिखाया ऐसा करतब, देखकर उड़ जाएंगे होश, वायरल हुआ VIDEO, कमजोर दिल वाले ना देखें
दिल्ली: इन दिनों पारुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी चलाते हुए करतब दिखा रही हैं। पारुल चलती कार ड्राइविंग सीट से बाहर निकलती हैं फिर कार की छत से होते हुए को पैंसेजर वाली सीट होते हुए कार में दाखिल होती हैं। इसके बाद वह फिर से कार ड्राइव करने लगती हैं।
बताते चले कि आमतौर पर लड़कियां साड़ी पहनकर कार चलाने और करतब दिखाने में हिचकिचाती हैं। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी जिमनास्ट और मॉडल पारुल अरोरा ना सिर्फ कार चला रही हैं, बल्कि करतब भी दिखा रही हैं। उनके करतब दिखाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
READ MORE:रोचक : एक झील ऐसा भी, जहां पानी छूते ही पत्थर बन जाता है इंसान, आज भी मौजूद हैं सबूत
पारुल साड़ी पहने ही ड्राइविंग सीट से गाड़ी की छत से हुए को-पैसेंजर सीट से दाखिल होकर अच्छी खासी कार ड्राइविंग कर लेती हैं। हालांकि, यह उनके लिए करना बहुत ही आसान है, क्योंकि वह साड़ी पहनकर बैक फ्लिप लगा लेती हैं। पारुल के इंस्टाग्राम पर जिमनास्ट के कई वीडियो हैं, जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किए हैं।
Khatron Ke Khiladi 🤯🤯 wait till the end
.
.
The below stunt is performed by highly trained professionals under expert supervision please don’t try this at home or anywhere else.@kkkOnColors @akshaykumar @KanganaTeam #GirlPower #ownit pic.twitter.com/JLD1LfSo6M— Parul Arora (@parul_cutearora) January 8, 2021
कार स्टंट के वीडियो को पोस्ट करते समय पारुल ने अपने प्रशंसकों को एक मैसेज भी दिया है। उन्होंने कहा कि आप ऐसा बिना ट्रेनिंग लिए करने की कोशिश ना करें।पारुल ने लिखा, नीचे दिए गए स्टंट को विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा किया जाता है। कृपया इसे घर या कहीं और प्रयास न करें।
READ MORE:CG BREAKING : रात की खामोशी में चोरों का राज, ज्वेलरी शॉप में 5 लाख की चोरी, गैस कटर से काट दिया ताला