ऑटो चालकों की परमिट अवधि बढ़ाई जाए, शिवसेना ने सरकार से की मांग
रायपुर । शिवसेना के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को प्रदेश प्रमुख धनजंय सिंह परिहार की अध्यक्षता में सभा हुई जिसमें ऑटो यूनियन ने भी हिस्सा लिया. सभा में करीब हजारों की संख्या में ऑटो चालक शामिल हुए.
धनजंय सिंह परिहार ने कहा, “सरकार ऑटो चालकों को मजदूर मानती है, तो फिर इनका सम्मान क्यो नहीं करती? क्या कारण है, जो इनके परमिट की अवधि सीमा को अब तक नहीं बढ़ाया गया है, सरकार को ऑटो चालकों की परमिट अवधि सीमा को बढ़ाकर 15 साल करना होगा। ये हमारी मांग है।
READ MORE : Mouni Roy : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने ये क्या कर डाला, सोशल मीडिया में भारी पड़ गई गलती
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी ऑटो चालकों का स्वागत किया गया. इसके बाद उनसे चर्चा की गई, जिसमें उन्होने प्रदेश प्रमुख के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। आज 1000 ऑटो चालकों को शिवसेना पार्टी से जोड़ा गया और उनके ऑटो में पार्टी स्टीकर व झंडा लगाकर रवाना किया गया.
READ MORE : IND vs AUS 3rd Test : चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया मजबूत, जीत से बेहद पीछे भारत, देखें स्कोर
सभा में प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े ,प्रदेश सचिव सूरज साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख सनी ,तांगा सेना जिला प्रभारी संतोष मार्कंडेय, जिला महासचिव राहुल सोनवानी, हिमांशु शर्मा, बल्लू जांगड़े, प्रफुल्ल साहू, कमलाकर यादव, गिरीश सोनी ,आकिब खान, नेहा तिवारी, सोना साहू, चंद्रकांत वर्मा, कैलाश साहू, आयुष दास, सुरेश तिवारी,आर.पी. तिवारी, धनंजय गोयल भी उपस्थित थे.