Technology : 2021 में ये गैजेट्स बनाएंगे जिंदगी आसान, बदल जाएगा जीने का तरीका, देखें VIDEO
रायपुर : गैजेट्स की दुनिया में आपका स्वागत है. 2020 में बहुत से गैजेट्स लांच हुए. 2021 में भी कई बड़ी कंपनीयों ने अपने गैजेट्स को मार्केट में उतरने का वादा किया था. साल के शुरआती दिनों में उन्होंने अपना वादा पूरा करना भी शुरू कर दिया है. मार्केट में कई सारे स्मार्टफोन्स, गेमिंग सीरीज के लैपटॉप और और घर में काम आने वाले कुछ छोटे गैजेट्स भी आने शुरू हो गए हैं.
OnePlus Smartwatch
OnePlus ने कुछ समय पहले OnePlus Watch की घोषणा की थी. तब से इसकी लॉन्च डेट का इंतजार हो है. यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. कंपनी ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है. OnePlus के सीईओ Pete Lau ने कन्फर्म कर दिया है कि वनप्लस की पहली स्मार्टवॉच अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी. पीट लाउ ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की है. इसके फीचर्स भी काफी शानदार है. इस की कीमत लगभग 20000 के करीब है.
Apple Air Tag
Apple के लिए लंबे समय से अपने ट्रैकिंग उपकरणों को लॉन्च करने की अफवाह है जो टाइल ट्रैकर्स के समान काम करते हैं. हालांकि, इस मामले में, डिवाइस अधिक सटीक ट्रैकिंग के लिए U1 चिप का उपयोग करेंगे और ‘फाइंड माई’ ऐप के साथ एकीकृत किया जाएगा. हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऐपल अगले आईफोन या उससे भी पहले 2021 में कुछ समय के लिए ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च करेगा.
देखें Trending TechKnow
Zoox Autonomous Personal Vehicle
इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में दुनियाभर में कई प्रयोग चल रहे हैं. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon की स्टार्ट-अप कंपनी Zoox ने फुल ऑटोनॉमस व्हीकल पेश किया है जिसमें कोई स्टीयरिंग व्हील नहीं है. यानी यह वाहन बिना ड्राइवर के चलेगी और एक बार फुल चार्ज किए जाने पर यह इलेक्ट्रिक वाहन दिनभर और रातभर चल सकती है. इसकी टॉप स्पीड 70 कम प्रति घण्टे की है साथ ही साथ इसमें 16 घंटे की बैटरी लाइफ है.
Ring Always Home Cam Security Drone
Amazon के Ring डिविज़न के तहत Always Home Cam नाम का एक सिक्योरिटी डिवाइस लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि ये पूरी तरह से ऑटोनोमस है और ये खुद से काम करेगा.ये सिक्योरिटी डिवाइस घर के अंदर उड़ कर निगरानी करेगा. हालांकि यूज़र्स ये कमरे और पूरे घर का पाथ यानी रास्ता फ़ीड कर सकते हैं. इसी के आधार पर ये ड्रोन की तरह घर के अंदर उड़ कर फूटेज रिकॉर्ड करेगा.इसका एक चार्जिंग डॉक है जिसके ऊपर ये ख़ुद आ कर कनेक्ट हो जाएगा. डिवाइस सेटअप करने के दौरान सबसे पहले घर काम मैप इसमें फ़ीड करना होगा.
MORE VIDEOS :