#blackout : पाकिस्तान में खलबली, अंधेरे में डूबा कोना-कोना
इस्लामाबाद : पाकिस्तान बीती रात से अंधेरे में डूब गया है. पॉवर सिस्टम फेल होने के चलते ऐसी स्थिति बनी है. पाकिस्तान का कोई ऐसा कस्बा, कोई ऐसा शहर नहीं था जहां बिजली ना गई हो. हालत ये है कि अब भी पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है.
पाकिस्तान में बत्ती गुल होने के बाद ट्विटर पर भी #blackout ट्रैंड करने लगा है. पाकिस्तान के सभी बड़े शहर कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी हर जगह बिजली बिजली गुल हो गई है. कोई इसे भारतीय वायुसेना का हमला बता रहा था तो कोई साइबर अटैक…
READ MORE : जैसी करनी वैसी भरनी : 4 अफसरों को सरकार ने बना दिया चपरासी और चौकीदार, जानें वजह
पाकिस्तान में बिजली गुल होने की ये कहानी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 2018 में भी दो बार पाकिस्तान में पॉवर ब्लैकआउट हो चुका है. 2015 में भी जब बलूच आंदोलनकारियों ने पावर ग्रिड पर हमला किया था तो अस्सी फीसदी पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया था.
READ MORE : ITR फाइल करने का आज आखिरी दिन, देरी की तो 10 हजार रूपए लगेगा जुर्माना, 15 मिनट में Online भरें रिटर्न