पेण्ड्रा BCC पटियाला टेनिस बॉल क्रिकेट का भव्य समापन समारोह पर आज स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव होंगे शामिल
पेण्ड्रा गौरेला मरवाही : नवगठित जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पेण्ड्रा हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे बीसीसी पठयाला कप टेनिस बॉल क्रिकेट के महामुकाबले का समापन समारोह। यह महामुकाबला पेण्ड्रा के हाई स्कूल के मैदान में रविवार को दोपहर 2 बजे होने जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि होंगे छतीसगढ़ विधानसभा से अध्यक्ष चरणदास महंत
तो वहीं, इस कार्यक्रम में अध्यक्षता स्वास्थ एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान. टी. एस सिंहदेव और साथ ही इस विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा एवं ट्राईवल मंत्री प्रेमसाय टेकाम, बिलासपुर विधायक सेलेश पांडेय, मरवाही विधायक के.के.ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरुण चौहान और जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मनोज गुप्ता मौजूद रहेंगे। इसी के साथ स्वास्थ मंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा फिजिकल मैदान के हेलीपैड पर प्रस्थान करेंगे।
READ MORE : आज बीजापुर की बारी, CM भूपेश देंगे 328 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात, सुरक्षा के लिए नेशनल हाइवे बंद
आपको बता दें कि उक्त इस गरिमामयी कार्यक्रम में बीसीसी पठयाला कप आयोजन समिति ने सभी जिलावासियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मैच को देखने और भव्य समापन समारोह में आने के किये आमंत्रित किया है। समिति के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है।