मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, धीरज ढाबा में करता था वेटर का काम
रायगढ़। रायगढ़ के भूपदेवपुर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पार करते वक्त एक व्यक्ति मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई । भूपदेवपुर क्षेत्र के चारभाटा स्थित नीरज धीरज ढाबा में वेटर के रूप में भोला उर्फ दिलेश्वर साहू उम्र 25 वर्ष कार्यरत था।
बीती रात अपने साथियों के साथ घर आने के लिए वह पैदल ही रेल लाइन से जा रहा था।इसी दौरान भूपदेवपुर रेलवे समपार के समीप पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में भूपदेवपुर पुलिस और रेलवे के सुरक्षा कर्मचारी मौजूद हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।