IND vs AUS 3rd Test : चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया मजबूत, जीत से बेहद पीछे भारत, देखें स्कोर
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए है. सिडनी टेस्ट को जीतने लिए टीम इंडिया को अभी भी 309 रनों की दरकार है.
READ MORE: Chhattisgarh : मां-बेटी ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- हमें जीने की इच्छा नहीं, बचाने की कोशिश भी न करें, खुदकुशी का कारण- गले में खराश
स्कोरकार्ड (चौथा दिन)
भारत की ओर से शुभमन गिल (31) और रोहित शर्मा (52) ने दुसरी पारी की शुरूआत की. लेकिन दोनों ही जल्दी पवेलियन लौट गए. दोनों का विकेट जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने झटका. फिलहाल क्रिज पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: 9 और 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत (दूसरी पारी 98/2, जारी है)
शुभमन गिल 31
रोहित शर्मा 52
चेतेश्वर पुजारा 9*
अजिंक्य रहाणे 4*
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क 27/0
जोश हेजलवुड 11/1
पैट कमिंस 25/1
नाथन लॉयन 22/0
ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी 312/6 घोषित)
डेविड वॉर्नर 13
विल पुकोवस्की 10
मार्नस लाबुशेन 73
स्टीव स्मिथ 81
कैमरून ग्रीन 54
टिम पेन 39*
भारतीय गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 68/1
मोहम्मद सिराज 90/1
नवदीप सैनी 54/2
आर अश्विन 95/2