GOLD PRICE : सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट
नईदिल्ली। सोने चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. सोना फिर 50 हजार की कीमतों में आ गई है। वहीं चांदी की बात करें तों, चांदी में भी 68 हजार पर आ गया है. शुक्रवार को बाजार खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम की कीमत 50,775 थी, जो लगभग 400 रुपये गिरकर 50, 421 पर बंद हुआ. वहीं, बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 68,465 थी जो लगभग 1000 रुपये गिरकर 67,374 पर बंद हुई.
इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार इससे पहले गुरुवार को बाजार खुलने के समय 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत 51,011 थी, जो बंद होने के समय 51,049 पर पहुंच गई थी. वहीं, बाजार खुलने से समय चांदी की कीमत 68,698 (1 किलोग्राम) थी और बंद होने के समय यह 68,592 पर पहुंच गई थी.
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में माने जाते हैं. हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया जाता है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं.
दिल्ली में क्या है गोल्ड की कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 614 रुपये गिरकर 49,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,609 रुपये की हानि के साथ 67,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,889 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में तेजी लौटने के बीच शुक्रवार को भारी बिक्रवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई.’
उधर, Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर और पटना में सोना अभी सबसे सस्ता मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 49,470 है. वहीं, वहीं, सबसे महंगे सोने की बात की जाए तो दिल्ली, लखनऊ, जयपुर में सोना सबसे महंगा मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52,860 है.