पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पहुंचे सचिव व रोजगार सहायक के हड़ताल को समर्थन देने, सरकार को लेकर कही ये बात
सूरजपुर/विष्णु कसेरा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ को धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
आज जिला मुख्यालय स्थित रंगमंच मैदान पर पिछले 15 दिनों से अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद हड़ताल पर बैठे जिले के सचिवों एवं रोजगार सहायकों को समर्थन देने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा जिला महामंत्री राजेश महलवाला, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने हड़ताली स्थल पर पहुंचकर हड़ताल पर बैठे सचिव एवं रोजगार सहायकों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से समर्थन दिया।
इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि सभी कर्मचारियों को नियमित करेंगे परंतु 2 साल बीत जाने के बाद भी ये अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं, जिससे आज सचिव एवं रोजगार सहायक के हड़ताल पर जाने से सभी पंचायत के विकास कार्य एवं अन्य जरूरी कार्य पूर्णता ठप पड़े हैं 15 दिनों से सचिव रोजगार सहायक अपनी मांग सरकार के सामने रख रहे हैं पर इस गूंगी बहरी सरकार में कोई इनकी सुनने वाला नहीं है ।
प्रदेश के किसान, युवा, मजदुर, महिलाएं,कर्मचारि,व्यपारी,सभी के साथ इस भूपेश सरकार ने धोखा किया है घोषणा पत्र केवल वोट लेने के लिए बनाया गया था,अब उसे रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया है, हम नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से सचिव एवं रोजगार सहायक की मांगे सरकार के पास रखेंगे भारतीय जनता पार्टी आपकी मांगों का पूर्ण समर्थन करती है।
वंही पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की रमन सिंह की सरकार में हर तपके का ख्याल रखा जा रहा था,सचिवों को नियमित करने का काम भी रमन सरकार में प्रारंभ हुआ पर ये सरकार गोबर खरीदने में व्यस्त है एक भी विकास कार्य नही हो रहे, किसानों को बारदाना नही मिल रहा, पिछले वर्ष का बकाया पैसा दिया नही कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है,प्रदेश की जनता त्रस्त है सरकार भ्रष्टाचार करने में मस्त है।
जिलापंचायत के सदस्य महेश्वर पैकरा एवं लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सचिव एवं रोजगार सहायक ग्रामपंचायत के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं इनके हड़ताल पर होने से जनता परेशान है पर सरकार के कान में जुं नही रेंग रही है सरकार इनकी मांग मानते हुए सभी को तत्काल नियमित करे और हड़ताल समाप्त कराए।
जिलामहामंत्री राजेश महालवाला एवं मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने भी संघ की मांगों का समर्थन किया व उनकी मांगों को जायज ठहराया।सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस दौरान काफी संख्या में सचिव एवं रोजगार सहायक धरना स्थल रंगमंच में उपस्थित थे।
जनपद अध्यक्ष भी पहुंचे धरना स्थल किया मांगों का समर्थन
धरना स्थल पर कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह देहाती भी धरना स्थल पहुंच कर सचिव एवं रोजगार सहायक की मांगों का समर्थन किया एवं बताया कि मैं भी पहले रोजगार सहायक रह चुका हुँ, इसलिए इनके दर्द से वाकिफ हुँ मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर इनके मांगों का पूरा करने का आग्रह करूँगा।