CORONA BREAKING : प्रदेश में धीमी हुई कोरोना रफ़्तार, आज मिले 661 नए संक्रमित मरीज
रायपुर : प्रदेश में एक बार फिर अब कोरोना की रफ़्तार धीमी होती दिख रही है। बीते कुछ दिनों की तुलना में आज कम मरीजों की पहचान की गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में आज 661 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 632 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 05 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3490 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 661 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 89 हजार 231 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 76 हजार774 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हजार 967 हो गई है।
आज 661 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 632 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,76,774 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 8,967 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/PEJSUKXA0D
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 10, 2021
प्रदेश में आज सबसे अधिक रायपुर में 123, दुर्ग में 114,बिलासपुर में 57,रायगढ़ में 42,राजनांदगांव में 39,बलोद में 34,महासमुंद में 34 मरीजों की पहचान हुई है। नारायणपुर,दंतेवाड़ा व अन्य राज्य के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। सुकमा से केवल 1 मरीज की पहचान हुई है। शेष जिलों में बहुत कम संख्या में मरीज मिले हैं।
बता दें कि शनिवार को प्रदेश में 1014 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 14 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।