सावधान! नौकरी के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय, बेरोजगारों से पैसे लेकर M Tech विजन कंपनी फरार
रायपुर, नितिन नामदेव : राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर पुलिस थाने में नौकरी के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एम टेक विजन नामक एक कंपनी ने बेरोजगारों से नौकरी देने के नाम पर पैसे मांगे और मौके पर फरार भी हो गया. कंपनी ने कुल 6 लोगों से ठगी की है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, कुम्हारी क्षेत्र के लिमतरा निवाली अंकुर वर्मा ने इसकी शिकायत की है. युवक ने बताया कि नौकरी के लिए उसने एम टेक विजन कंपनी में आवेदन दिया था. शुरूआत में कंपनी ने 2700 रूपए मांगे थे. इसके कुछ दिन बाद फिर 10 हजार रूपए की मांग की.
वहीं पिछले 5 जनवरी को उसे ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग के लिए ऑफिस भी बुलाया, लेकिन वह जब वहां पहुंचा तो दफ्तर बंद मिला. सभी ऑफिस स्टाफ का फोन नंबर भी बंद आया, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ.
उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. शिकायत के साथ सबूत के तौर पर युवक ने कंपनी से मिले ज्वाइनिंग लेटर की प्रति संलग्न की है और आरोपियों की पतासाजी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.