BREAKING : मशहूर शायर मुनव्वर ने किया विवादित ट्वीट, कहा- संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो..
नईदिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राना एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने किसान आंदोलन पर एक शेर लिखा है, जिस पर विवाद हो गया है. अपने शेर में मुनव्वर राना ने संसद को गिरा कर खेत बनाने की बात कही है, सेठों के गोदामों को जला देने की बात कही है. मुनव्वर राना के शेर पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि ऐसे लोगों का विरोध कानून से नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी से है. हालांकि विवाद के बाद मुनव्वर राना ने अपना शेर डिलीट कर दिया.
आपको बता दें कि शायर मुनव्वर राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर देश की संसद पर हमला बोलते हुए लिखा कि, इस मुल्क के कुछ लोगों को रोटी तो मिलेगी, संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो…अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुक़द्दर, सेठों के बनाये हुए गोदाम जला दो…मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं, गर्दन को उड़ाओ, मुझे या ज़िंदा जला दो.