62 की मौत : जावा सागर में क्रैश होकर गिरी थी विमान, मिले कई सबूत, सर्च ऑपरेशन कर जुटाई जा रही है जानकारी
जकार्ता : इंडोनेशिया में शनिवार को हुए विमान हादसे के लोकेशन का आख़िरकार पता चल गया है। दुर्घटनाग्रस्त इस विमान का मलबा जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला है। इंडोनेशिया ने कहा कि प्लेन का ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर्स को लोकेट कर लिया गया है।
READ MORE : GOLD PRICE : सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट
जावा सागर में मलवा मिलने पर इंडोनेशिया के एयर चीफ मार्शल हादी त्जाहजांतो ने एक बयान में कहा कि हमें खबर मिली है कि पानी में दृश्यता ठीक है जिससे गोताखोरों के दल के लिए विमान के कुछ हिस्सों को खोजने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि हम निश्चित है कि वह वहीं स्थान है जहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एयर चीफ मार्शल ने बताया कि विमान के हिस्से मिले हैं जिन पर पंजीकरण संख्या दर्ज है।
READ MORE : IND vs AUS : आखिर भारतीय खिलाड़ियों को क्या कह दिया ऑस्ट्रेलिया, ICC भड़के, किया जबाव तलब, फिर कही ये बात
वहीं दूसरी ओर रेस्क्यू टीम के सदस्यों को जावा के समुद्र से रविवार को मानव अवशेष, फटे कपड़े और धातु के कुछ टुकड़े मिले है। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज और रेस्क्यू टीम ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं।
बता दें कि बोइंग 737 यात्री विमान शनिवार को स्रिविजया एयर जेट ने 62 यात्रियों के साथ राजधानी जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंतिअनक के लिए उड़ान भरी, लेकिन चार मिनट के अंदर ही रेडार से संपर्ट टूट गया। विमान को ढूंढने के लिए 10 से अधिक जहाजों को नौसेना के गोताखोरों के साथ साइट पर तैनात किया गया था।