जैसी करनी वैसी भरनी : 4 अफसरों को सरकार ने बना दिया चपरासी और चौकीदार, जानें वजह
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अफसरों का डिमोशन कर दिया है. चारों अधिकारियों को सरकार ने चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया. पहले ये सभी सूचना विभाग में अपर जिला सूचना अधिकारी थे.
क्यों हुई कार्रवाई?
सूचना विभाग में पदस्थ चारों अधिकारियों की पदोन्नति नियमों को ताक पर रख कर की गई थी. सरकार ने सामने जैसे ही उनकी पोल खुली, उन पर कार्रवाई का डंडा चलाते हुए उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेज दिया गया है.
READ MORE : छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, ठण्ड में आयी कमी
डिमोट हुए अधिकारियों के नाम और पद
प्रमोट हुए 4 अफसर, जिनका डिमोशन किया गया है उसमें नरसिंह, दयाशंकर, विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह शामिल हैं. नरसिंह को चपरासी, दयाशंकर को चौकीदार के अलावा विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक बनाया गया है.
READ MORE : #blackout : पाकिस्तान में खलबली, अंधेरे में डूबा कोना-कोना