शहरी सरकार आपके द्वार : समस्या का समाधान करने घर तक पहुंचेंगे निगमकर्मी, वो भी साइकिल व ई-रिक्शे से…
रायपुर: रायपुर नगर निगम में आज महापौर एजाज ढेबर ने समस्त जोन कमिश्नर की बैठक ली. जिसमें महापौर ने फैसला लिया कि आगामी 27 जनवरी से 27 फरवरी तक नगर निगम रायपुर में ‘भूपेश बघेल जी की शहरी सरकार आपके द्वार’ योजना को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
इसमें नगर निगम रायपुर के कमिश्नर से लेकर कर्मचारी तक एवं स्वयं महापौर से लेकर नगर निगम रायपुर में कार्य कर रहे सबसे निम्न पद पर बैठे व्यक्ति भी सरकारी वाहन एवं किसी भी प्रकार से ईंधन से चलने वाले वाहन का उपयोग नहीं करेगा।
1 महीने तक चलने वाला यह अभियान में नगर निगम के द्वारा कार्य अवधि के समय किसी भी प्रकार से वाहन से आना जाना प्रतिबंधित होगा. वहीं रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक समस्याओं के लिए समस्त कर्मचारी एवं प्रशासनिक अमला घर पहुंच तुरंत समस्या का निराकरण किया जाएगा.
READ MORE: EXCLUSIVE : देखें VIDEO : हम गरीब आदमी कहा जाएं, हमारी कोई सुनने वाला नहीं, ऐसे नहीं तो भूख से मर जाएंगे, फुटकर व्यापारियों का फूटा दर्द
इसको लेकर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य राजधानी को प्रदूषण मुक्त कराने का एक संदेश देना है. नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को नगर निगम की समस्त योजना का लाभ साथ ही जल्द से जल्द आम लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए शुरू किया गया है.
बता दे कि अब इस योजना में तय अवधि के अनुसार नगर निगम में काम कर रहे कर्मचारी एवं अधिकारियों को ई-रिक्शा साइकल से कार्यालय आने जाने की अनुमति होगी एवं कार्य पूर्ण होने के बाद सायं 6 बजे के बाद लोग यथावत अपने वाहनों का इस्तेमाल कर सकेंगे.