पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी, जनप्रतिनिधियों ने दिया अपना समर्थन
उमेश तिवारी/सोनहत : अपनी लंबित मांगो को लेकर प्रदेश के पंचायत सचिव लगातार प्रदर्शन कर रहे है। कोई सुनवाई नहीं होने पर तमाम तरीके से जरिये शासन से अपनी मांगो के लिए डटे हुए है। सोनहत विकासखंड में भी पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच इन हड़तालियों को सरपंच संघ ने अपना समर्थन दिया है। सरपंच संघ ने सचिवों की मांग को जायज ठहराते हुए शासन को शासन से जल्द मांग पूरी करने की बात कही। वहीं सोनहत क्षेत्र के दौरे पर आए जनकपुर जिला पंचायत सदस्य फूलमति नेटी (करिया लाठी) ने भी अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा दृगपाल सिंह ने भी अपना समर्थन दिया है।