धरनास्थल में धूम : ढोल नगाड़े के साथ जारी है पंचायत सचिवों की हड़ताल, देखें VIDEO
रायपुर, नितिन नामदेव । पिछले 15 दिनों से प्रदेश के हर क्षेत्र में पंचायत सचिवों का कामबंद, कलमबंद धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदेश के पंचायत सचिव दो वर्ष परिवीक्षा अवधि के पश्चात शासकीयकरण करने की मांग कर रहे हैं. वे सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रदर्शन के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. शनिवार को पंचायत सचिवों ने ढोल, नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया.
पंचायत सचिव संघ के प्रवीण साहू ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हम अपनी परिवीक्षा अवधि के पश्चात शासकीयकरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हैं पर सरकार हमसे बात करने तक को तैयार नहीं है. इसको लेकर हम अलग अलग तरीके से धरना प्रदर्शन कर सरकार से 1 सूत्रीय मांग पूरी करने की दरख्वास्त कर रहे हैं.
देखें Video
बजाएंगे डफली, मांगेंगे भीख
हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों को अब लगने लगा है कि महज धरने पर बैठकर नारेबाजी करने से काम नहीं बनने वाला है. नतीजन सचिवों ने अब दायरा बढ़ाते हुए प्रदर्शन की नई तरकीब सोची है. जी हां, अपने एकमात्र मांग के लिए अब पंचायत सचिव सड़कों पर हाथों में डफली लेकर कल भीख मांगते नजर आएंगे. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी भैंस के आगे बीन भी बजाएंगे.
READ MORE : TCP24 की खबर का असर : लापरवाहों पर गिरेगी गाज, टीकाकरण से बच्चों की मौत मामले में होगी जांच