पखांजुर: नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग क्लास का उद्घाटन
पखांजुर, बिप्लब कुण्डू। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश अनुसार नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग क्लास शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सर्फे सर,बी,आर,सी श्री रंजन दास तथा सहायक खंड शिक्षा अधिकारीी प्रकाश कुमार सेन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हर संकुल के कुछ स्कूलों में किया गया है।
इस प्रकार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी.व्ही.06(कमलपुर) में आज नवोदय प्रवेश परीक्षा कोचिंग क्लास का उद्घाटन शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीदाम मंडल के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में छोटे कापसी के नव नियुक्त संकुल समन्वयक ,शिक्षक रंजीत कर, संजीव दास, दास,बी.आर.सलाम, पूर्णिमा परिहार, गणेश दास एवं ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नवोदय परीक्षा में सम्मिलित होना तथा परीक्षा में किस प्रकार सफलता प्राप्त करना है।इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें नवोदय परीक्षा में शिक्षा का उद्देश्य भी बताया गया।