सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ नागाड़ा बजाकर किया प्रदर्शन
पखांजूर/बिप्लब कुण्डू। कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लाक मे पिछले 14 दिनों से सचिव संघ एंव रोजगार सहायक संघ अपने मांगों को लेकर लगातार हड़ताल में बैठे हुए है।
मांग पूरी नहीं होने से संघ के सचिव,रोजगार सहायक रोज नया नया प्रक्रिया अपना रहे है उसी कड़ी में आज सोये सरकार को जगाने के लिऐ संघ के सचिव व रोजगार सहायको ने नागाड़ा बजाकर नृत्य किया! तो वही आगे मांग पुरा नही होने से रणनीति के आधार पर हड़ताल को जारी रखने कि बात कही।