कोरबा में एक युवक ने भाई-बहन के रिश्ते को सगे भाई ने किया कलंकित, 16 साल की उम्र से कर रहा था छेड़छाड़.. तंग आकर पीड़ित युवती पहुंची पुलिस के समक्ष
किशोर महंत कोरबा : सगे भाई ने अपनी छोटी बहन के साथ बलात्कार की कोशिश कर भाई बहन के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। पूरा मामला मानिकपुर चौकी का है जहां 21 वर्षीय युवती ने चौकी पहुंचे अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र चंद्रा के खिलाफ छेड़छाड़ एवं बलात्कार की कोशिश की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने शिकायत के दौरान पुलिस को बताया कि उसका भाई पुष्पेंद्र चंद्रा द्वारा 7 तारीख को शाम को बलात्कार के नियत से जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा घटना के समय माता-पिता बाजार गए हुए थे। बाजार से आने के बाद युवती ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी जिसके बाद पीड़ित युवती मानिकपुर चौकी पहुंच आपबीती बताते हुए लिखित में शिकायत की।
युवती ने यह भी बताया कि जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी तब उसके भाई के द्वारा पहली बार छेड़छाड़ की गई थी इसके बाद वह बीच-बीच में इसी तरह छेड़छाड़ किया करता था। 7 तारीख शाम को बलात्कार की नियत से छेड़छाड़ करने की घटना होने के बाद युवती मामले की शिकायत पुलिस के समक्ष की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत पुष्पेंद्र चंद्रा पर मामला पंजीबद्ध कर अपराध दर्ज कर लिया है।