ENTERTAINMENT: विवेक शर्मा द्वारा गाया *क्यों जल मरती है दुनिया रिलीज, समाज की सच्चाई पर है आधारित
रायपुर, 9 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ अंचल के आध्यात्मिक गीत, गजल, भजन,साईं भजन, सूफी गायक पंडित विवेक शर्मा द्वारा गाया क्यों जल मरती है दुनिया को यूट्यूब पर रिलीज किया गया।
गीत के धुन की रचना स्वयं उन्होंने ही किया है। इस गीत में छायांकन उमेश साहू वीडियो निर्देशन मनोज दीप एवं संपादन अशोक हियाल ने किया है। बता दे कि विवेक शर्मा ने यह गीत समाज की सच्चाई के ऊपर बनाया गया है जो आज समाज में सभी जगहों पर बीत रहा है।
पड़ोसी-पड़ोसी से जलन की भावना रखता है और सभी क्षेत्र में जलन विद्वेष की भावना आज इंसान की फितरत में है उस पर ही यह गीत बनाया गया है । गीत में ड्रामा प्रदर्शन किया गया है जिसमें मुख्य भूमिका नमन तीवर, अभिनव दिव्या शुक्ला, निखिल दीप, सुनीता राजपूत ने किया है ।