आबकारी विभाग बना धृतराष्ट्र, जगह-जगह चढ़ी यूरिया जहरीली शराब तबेले की हंडी..?
अनूपपुर राजेन्द्र शर्मा/भालूमाड़ा थाना के चंद कदमो की दूरी पर इन दिनों कच्ची शराब बनाने का अच्छा खासा व्यपार का अड्डा बन गया है,नगर पालिका पसान क्षेत्र के जमुना में जगह जगह कच्ची शराब पकवान के हंडे चढ़ रहे हैं।घरों व पान ठेलो मे कच्ची शराब का अच्छा खासा गोरख धंधा फल फूल रहा है,भालूमाड़ा वार्ड नं 18 पीली दफाई,वार्ड न.9,वार्ड नं. 10,वार्ड नं.17,वार्ड नं 16,वार्ड नं.13 और जगह जगह पर अंग्रेजी एवं देशी व कच्ची शराब अवैध रूप से अपने अपने ठीहे बनाकर बेचा व बेचवाया जा रहा है।
यहां तक कि खुलेआम भालूमाड़ा एवं जमुना क्षेत्र में संचालित छोटे एवं बड़े भोजनलयो पर अंग्रेजी देशी एव कच्ची शराब भोजन खिलाने के बहाने बेची जा रही है,और नव युवा पीढ़ी आज नशे की लत में आज बरबाद हो रही है।नशे में लोग अपराधों को अंजाम दे रहे हैं जिससे तेजी से अपराध भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ रहा है.
नशा ही अपराध का मुख्य कारण बन गया है।वैसे तो कागजों पर आबकारी,स्थानीय पुलिस एवं एनजीओ संस्थाओं द्वारा समय समय पर लोगो को जागरूक करने के लिए नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है,लेकिन जमीनी हकीकत पर युवाओं को नशा करने की लत सी होती जा रही है और युवा वर्ग नशे में धुत्त होकर अपने जीवन को बरबाद कर रहे हैं।
थाना भालूमाड़ा क्षेत्र ग्राम पंचायत दार सागर, चोलना,पोड़ी,परासी,भाद,प्यारी एवं ग्राम पंचायत चोड़ी के भर्रा टोला पर जगह जगह घरों में महुआ और यूरिया खाद से कच्ची शराब के तबेले चढ़े हुए नजर आते हैं।जहरीली शराब बनाने का गोरखधंधा ग्रामीण अंचलों में जोर शोर से चल रहा है लोग दूर दराज से जा कर ग्राम पंचायत चोड़ी भर्रा टोला के स्थानीय लोगो ने बताया कि भुनेश्वर केवट, भरत केवट, ओम दत्त,सुशीला केवट,छोट बाई इत्यादि लोग ही गांव पर यूरिया खाद एवं महुआ से हंडी रात दिन चढ़ा कर जहरीली एवं कच्ची शराब बना कर व्यापार करते हुए घर में शराबियो को बैठाकर पिलाई जाती हैं।
असामजिक तत्वो का गांव में डेरा लगा रहता है,किसी भी दिन नशे के आदी अपराधी कभी भी बड़ी घटना को अंजाम नशे में चूर हो कर दे सकते हैं।
आबकारी विभाग अनूपपूर व पुलिस विभाग के संरक्षण पर इन दिनों चढ़ रहे कच्ची शराब के तबेले। पसान नपा क्षेत्र जमुना व भालूमाड़ा एवं ग्रामीण अंचलों में कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा जगह जगह जो संचालित है कहीं न कहीं आबकारी विभाग,अनूपपुर एवं स्थानीय पुलिसकर्मियों की सह पर कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा जगह जगह चल रहा है।
कई कई गैलन और ड्रामो में दारू एकत्रित कर बेचा एवं घरों में बैठाकर पिलाया जाता है।ऐसा नहीं है कि इन सब कि भनक आबकारी विभाग व पुलिस को नहीं है लेकिन जब जिले के उच्चाधिकरियों का फरमान आता है तो खनापूर्ति करने के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर अधिकारियो के आदेशों के कोरम को पूरा कर लिया जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व ही आबकारी विभाग के कुछ आला अधिकारीयो व कर्मचारियों में ग्राम पंचायत चोड़ी के मुनेश्वर केवट के घर पर कच्ची शराब बनाने को लेकर छापेमार कार्यवाही की गई लेकिन आबकारी विभाग के कुछ भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों ने पैसे की सौदेबाज़ी कर उपरोक्त व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में मिलने एवं कच्ची शराब की हंडी चढ़ी हुई पाई उसके बाद भी खाली हाथ,हाथ हिलाते बैरंग आबकारी विभाग अनूपपुर वापस लौट आया।
कहना है –
निश्चित तौर पर कल ही अपने आलाधिकारियों को भेजकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले ठिहो व अवैध शराब एकत्रित कर बैठा कर पिलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
विकास मंडलोई
जिला अधिकारी,आबकारी विभाग अनूपपुर
जल्द कार्यवाही की जाएगी
मुखबिर की सूचना पर समय समय पर कार्यवाही की जाती है और मामले भी दर्ज किए गए हैं,लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो सुधारते नहीं है कच्ची शराब बनाने का अपना अच्छा खासा व्यवसाय बना लिए हैं इन पर भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।
राम नाथ आर्मो
थाना प्रभारी,भालूमाड़ा