मुख्यमंत्री बघेल का दंतेवाड़ा जाना कैंसिल, पीएम मोदी के साथ होगी मीटिंग
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोमवार 11 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अपने बस्तर प्रवास के दौरान वे वहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 11 जनवरी को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। बताया गया है कि इस कार्यक्रम की वजह से सीएम बघेल का दंतेवाड़ा प्रवास टल गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दंतेवाड़ा में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सीएम का प्रवास स्थगित होने से पार्टीजनों में भी मायूसी है। हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नारायणपुर और बीजापुर जिले का दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रहेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार 9 जनवरी से बस्तर संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे 9 जनवरी को नारायणपुर में और 10 जनवरी को बीजापुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों जिलों में रात्रि विश्राम कर सीएम कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
बीजापुर में 10 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे हेलीपेड में उतरने के बाद सीएम सीधे अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इसक बाद वे कांग्रेस भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महादेव तालाब के भ्रमण के बाद सांस्कृतिक भवन परिसर में आम सभा को संबोधित करेंगे।