CM भूपेश के दौरे से पहले बस्तर अलर्ट, इंटेलिजेंस ने बनाया डेरा
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज और कल बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे. उनके इस दौरे को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री सहित सभी वीआईपी की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित इंटेलिजेंट विभाग के लोग बस्तर पहुंच गए हैं.
डीजीपी डीएम अवस्थी की माने तो बस्तर में मुख्यमंत्री या फिर किसी भी वीआईपी का दौरा होता है तो उस दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जाती है और अधिकारियों सहित इंटेलिजेंस को वहां तैनात किया जाता है. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए भी इंटेलिजेंस की टीम सहित विभाग के आला अधिकारी बस्तर में पहुंचे है. वहां सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि बस्तर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
READ MORE : BIG BREAKING : कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 और 10 जनवरी को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर संभाग में रहेंगे. जहां वे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करने के बाद आम सभा को भी संबोधित करेंगे.
READ MORE : बड़ा हादसा : आग में जलकर 10 नवजात बच्चों की मौत, जन्म लेते ही मौत के आगोश में मासूम